डीडीयू में छात्र को पीटा, दो निलंबित
Gorakhpur News - गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन परिसर में कृषि संकाय के छात्रों

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन परिसर में कृषि संकाय के छात्रों में मारपीट हो गई। इसमें दो छात्रों ने मिलकर एक छात्र को जमकर पीट दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। डीडीयू प्रशासन ने आरोपी दोनों छात्रों को निलंबित करते हुए परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।
आरोप है कि बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र प्रत्युष शाही को आदित्य प्रताप राव और सत्यम आनंद ने कुछ अज्ञात लड़कों के साथ मिलकर पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना कृषि संकाय के अधिष्ठाता ओर नियंता को दी गई। इसके बाद नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने यह कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।