मोहद्दीपुर पेट्रोल पंप पर पथराव-तोड़फोड़, केस दर्ज

कैंट इलाके के मोहद्दीपुर स्थित खेतान पेट्रोल पंप पर मनबढ़ों ने तोड़फोड़ की। अचानक ईंट पत्थर चलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे के फुटेज की मदद से तीन युवकों की पहचान कर...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरFri, 23 March 2018 09:57 PM
share Share

कैंट इलाके के मोहद्दीपुर स्थित खेतान पेट्रोल पंप पर मनबढ़ों ने तोड़फोड़ की। अचानक ईंट पत्थर चलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे के फुटेज की मदद से तीन युवकों की पहचान कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य के तलाश में पुलिस लगी है।

मोहद्दीपुर में संतोष खेतान का खेतान ऑटोमोबाइल के नाम से पेट्रोल पंप है। गुरुवार की देर रात अचानक तीन युवक हाथों में ईंट लिए आए। कर्मचारी अभी कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने ईंट चलाना शुरू कर दिया। पंप के मशीन पर ईंट लगते ही वहां पर भगदड़ मच गई। पेट्रोल भराने आए लोग भी वहां से भागने लगे। कर्मचारियों ने युवकों को दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों की पहचान कर ली है।

कैंट इंस्पेक्टर मनोज पाठक ने बताया कि सिघड़िया निवासी श्याम मोहन गिरी, जीआरडी गेट के पास रहने वाले प्रतीक सिंह, आवास विकास कॉलोनी झारखंडी निवासी सौरभ नायक ने घटना की है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर प्रतीक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें