Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsVillagers Terrorized by Rampaging Bull in Amtaura Retired Postman Injured

सांड़ के हमले से रिटायर्ड पोस्टमैन घायल

Gorakhpur News - पिपरौली,हिन्दुस्तान संवाद।गीडा थाना के अमटौरा गांव में बिगडैल सांड़ के आतंक से ग्रामवासी परेशान है। आए दिन किसी न किसी को निशाना बना रहा है। रविवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 9 March 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
सांड़ के हमले से रिटायर्ड पोस्टमैन घायल

पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद गीडा थाना के अमटौरा गांव में बिगडैल सांड़ के आतंक से ग्रामवासी परेशान हैं। आए दिन किसी न किसी को निशाना बना रहा है। रविवार की सुबह सांड़ ने रिटायर पोस्टमैन शिव प्रताप सिंह (66) के ऊपर हमला कर दिया। इसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए।

परिजन तत्काल उन्हें सीएचसी पिपरौली ले गए,जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया। किसी निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है एक महीने से सांड़ का आतंक है। आए दिन वह किसी न किसी पर हमला करता है और लोग घायल हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। वन विभाग दरोगा आशुतोष तिवारी ने बताया कि यह वन विभाग के दायरे में नहीं आता। पशुपालन विभाग या ग्राम पंचायत स्तर पर ही इस समस्या का निदान हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।