Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsVillagers Protest Against Poor Quality Materials in Water Tank Construction in Jaitpur

निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक का बीडीओ ने किया निरीक्षण

Gorakhpur News - जैतपुर के पिपरौली ब्लॉक में ओवर हेड टैंक निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। बीडीओ ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और सामग्री के नमूने जांच के लिए एकत्र किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 3 Jan 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक का बीडीओ ने किया निरीक्षण

जैतपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरौली ब्लॉक के ग्रामसभा जैतपुर में हर घर जल योजना में बन रहे ओवर हेड टैंक में घटिया सामग्री के प्रयोग से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले की जानकारी होने पर गुरुवार को बीडीओ पिपरौली ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में इस्तेमाल सीमेंट,गिट्टी, बालू आदि का नमूना जांच के लिए एकत्र कराया। जैतपुर ग्रामसभा में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है। टंकी के पांच पिलर की ढलाई जमीन से लगभग आठ फीट ऊंचा हुई थी। श्रमिक पिलर का सांचा खोल रहे थे। तभी तीन पिलर भरभराकर ढह गए। इसकी सूचना पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया। गुरुवार को बीडीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल सामग्री की जांच कराई जाएगी। उसका नमूना एकत्र किया गया है।

ग्रामीणों ने जताया चहारदीवारी बनाने का विरोध

मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर बीडीओ राकेश कुमार शुक्ला ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय चनऊ का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान उमेश निषाद और सचिव अजीत पासवान को बाउंड्रीवाल निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेताया कि निर्माण कार्य नहीं पूरा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि ग्रामीणों ने चहारदीवारी बनाने का विरोध जताया। लोगों ने बीडीओ से कहाकि इससे गांव के लोगों का रास्ता बंद हो जाएगा। इसके लिए ग्रामीण पहले ही सीडीओ को पत्र देकर चहारदीवारी पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं। बीडीओ ने बताया विद्यालय के बीच से रास्ते की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। यह कतई उचित नहीं है। सचिव और ग्राम प्रधान को निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। इसकी रिपोर्ट सीडीओ को भेज दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें