Villagers in Campierganj Await Clean Drinking Water as Tanks Remain Dry तीन साल पहले लगी टंकी से नहीं मिला एक बूंद जल, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsVillagers in Campierganj Await Clean Drinking Water as Tanks Remain Dry

तीन साल पहले लगी टंकी से नहीं मिला एक बूंद जल

Gorakhpur News - कैम्पियरगंज तहसील के कई गांवों में तीन साल पहले स्थापित पानी की टंकियां अब केवल शो पीस बन गई हैं। ग्रामीणों को एक बूंद भी स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है, जबकि करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 22 April 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
तीन साल पहले लगी टंकी से नहीं मिला एक बूंद जल

महावनखोर/कैम्पियरगंज। कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के कई गांवों में लगा पानी का टंकी केवल शो पीस बनकर रह गया है। स्वच्छ पेयजल के लिए गांवों में बने टंकी से एक बूंद भी जल ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। जबकि, टंकी लगे हुए तीन साल बीत गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के आलमचक, बजहां, धर्मपुर, राखूखोर, नुरुद्दीनचक, बैजनाथपुर, कल्यानपुर, जंगल बिहुली आदि कई गांवों में तीन साल बीतने के बाद भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। क्षेत्र के राधेश्याम, कमलेश पाण्डेय, अखिलेश यादव, मुहम्मद हनीफ, राहुल यादव, नगीना, सुरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, अजय मौर्या, रामदयाल, अनिल कुमार, राकेश यादव, मोलई यादव आदि ने बताया कि तीन साल से स्वच्छ पानी की उम्मीद लगाए बैठे हैं,

लेकिन विभाग की लापरवाही से एक बूंद भी जल नहीं मिल पाया। जबकि, पानी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो गए हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति जल्द से जल्द शुरू कराई जाए। अवर अभियंता जलकल पवन चतुर्वेदी ने बताया कि कुछ काम अधूरा है। जल्द से जल्द काम पूरा कराने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।