Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsVillage Election Disrupted by Conflict in Pipraich

ग्रामीणों के विरोध के चलते नहीं हो सका कोटेदार का चयन

Gorakhpur News - पिपराइच के सुभान अली गांव में नए कोटेदार का चयन ग्रामीणों के विरोध के कारण नहीं हो सका। एडीओ पंचायत के सामने हंगामा और धरना प्रदर्शन के चलते चुनाव को तीसरी बार स्थगित कर दिया गया। पूर्व प्रधानों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 9 May 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों के विरोध के चलते नहीं हो सका कोटेदार का चयन

पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड पिपराइच के जंगल सुभान अली गांव में गुरुवार को नये कोटेदार का चयन ग्रामीणों के विरोध के चलते नहीं हो सका। एडीओ पंचायत की मौजूदगी में जैसे ही चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ी ग्राम प्रधान व पूर्व ग्राम प्रधान के समर्थकों के बीच आरोप प्रत्यारोप लगने लगा। धरना प्रदर्शन व हंगामे के कारण एडीओ पंचायत ने तीसरी बार भी चुनाव स्थगित कर दिया। आठ माह पहले गांव के इन्द्र मणि की उचित मूल्य की दुकान निलंबित हो गई थी। पूर्व प्रधान लक्ष्मी सागर व महेंद्र निषाद सहित उनके अन्य समर्थकों ने बताया कि गांव की जनसंख्या तीन हजार से उपर है ।

पिछला चुनाव प्रधान ने कोरम अभाव में नहीं हो सका। इस बार गांव की जनसंख्या के सापेक्ष बैठने की व्यवस्था नहीं की गई। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान लाल बहादुर यादव ने अपने लोगों को टेंट व कुर्सी लगवा मंच के सामने कब्जा कर लिया है। ग्राम प्रधान लाल बहादुर यादव ने बताया कि टेंट व कुर्सी सबके लिए लगा था। जो लोग बैठे हैं उन्हें कैसे उठाएं। विपक्षी कोटेदार का नहीं ग्राम प्रधानी चुनाव की लड़ाई व हंगामे करा रहे हैं। चुनाव अधिकारी एडीओ पंचायत अवनिंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव के लिए एडीओ आईएसबी अशरफ अली व पीपी आशीष श्रीवास्तव की देखरेख में चुनाव होना है। लेकिन दो पक्षों में गंभीर तनाव को देखते हुए पुनः चुनाव स्थगित कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें