चौपाल में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
Gorakhpur News - जंगल कौड़िया ब्लॉक के अजीजुल्लाह पंचायत में एडीओ पीपी हरीश पांडे की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। ग्राम सचिव अंकुर दूबे ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और शिकायत करने के लिए...
जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद। जंगल कौड़िया ब्लॉक के ग्राम पंचायत अजीजुल्लाह उर्फ चकिया में एडीओ पीपी हरीश पांडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम सचिव अंकुर दूबे ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम सचिव अंकुर दूबे कहा कि यदि किसी पात्र को सरकारी आवास, शौचालय और पेंशन का लाभ न मिल पा रहा हो तो वो बिना संकोच किए अपनी शिकायत करें। उन्हें हर वो सरकारी सुविधा मुहैया कराए जाएगी, जिसके वे पात्र हैं। वहीं ग्राम सभा रायपुर में बीडीओ सुरेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं से अवगत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।