Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरVice President to Inaugurate Eastern Uttar Pradesh s First Sainik School in Gorakhpur

लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लेने सैनिक स्कूल पहुंचे सांसद रवि किशन

7 सितम्बर को उपराष्ट्रपति के हाथों होगा लोकर्पण, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 3 Sep 2024 02:29 AM
share Share

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सांसद रवि किशन शुक्ला ने सोमवार को खाद कारखाना परिसर में बने सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया। इसका लोकार्पण सात सितम्बर को उपराष्ट्रपति के हाथों होना प्रस्तावित है। सांसद ने इस दौरान लोकार्पण के बाबत हो रही तैयारियों का भी जायजा लिया।

निरीक्षण के बाद सांसद ने कहा कि कभी अपराध की नर्सरी के रूप में पहचाना जाने वाला गोरखपुर अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल के लोकार्पण के उपरांत राष्ट्र रक्षा की नर्सरी बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 7 सितंबर को करेंगे। लोकार्पण समारोह में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। सांसद ने कहा कि सैनिक स्कूल में अध्ययनरत विभिन्न जिलों से आए छात्र देश और दुनियां की सेनाओं में फौज में अफसर बनेंगे। देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि 49 एकड़ में 176 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था। रिकार्ड अवधि में यहां निर्माण होने के साथ पठन पाठन भी शुरू हो गया है।

देश के प्रत्येक युवा को दो साल की मिलेट्री ट्रेनिंग अनिवार्य करें

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि देश के प्रत्येक युवा को दो वर्ष के लिए मिलेट्री ट्रेनिंग अनिवार्य की जानी चाहिए। इससे उनके बीच न केवल अनुशासन की भावना बलवती होगी। बल्कि राष्ट्र प्रेम भी जागृत होगा। नशे की प्रवृति से वे दूर होंगे। युवाओं में अवसाद की समस्या भी कम होगी। युवाओं में आत्महत्या की प्रवृति भी कम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें