भाजपा की जीत पर हनुमान चालीसा का पाठ
गोरखपुर में विश्व हिंदू परिषद ने भाजपा की उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के उपलक्ष्य में काली मंदिर पर रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम...
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में 7 सीट के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने गोलघर के काली मंदिर पर रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि यूपी में तेजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेन्द्र मोदी के नीतियों के चलते भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ की जिला प्रभारी और उत्तर प्रदेश सराफा व्यापार संगठन के अध्यक्ष राधाकांत वर्मा ने कहा कि आज भारत के हिंदू राष्ट्र होने की आवश्यकता है। भारत में जितने भी धर्मगुरु हैं, सब हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर योगी आदित्यनाथ का नारा बंटेंगे तो कटेंगे सफल हुआ तो वहीं प्रधानमंत्री के नारे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे की स्वीकार्यता मिली। यह सफलता हिन्दू राष्ट्र की तरफ अहम कदम है। इस दौरान बृजमोहन वर्मा, विजय अग्रहरी, सदन प्रसाद, शिव वर्मा, सुनील पटवा, निर्भय वर्मा, शुभम वर्मा, सुनील, सुदीप पांडे, सुरेंद्र सराफ, शक्ति मोहन आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।