Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरUttar Pradesh Minister Reviews Welfare Schemes for Women and Children

मिशन खिलखिलाहट की कैबिनेट मंत्री ने की तारीफ, बोलीं पूरे प्रदेश में लागू करें

गोरखपुर में महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मोर्या ने कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मिशन खिलखिलाहट की तारीफ की, जिसमें कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषण मुक्त किया जा रहा है। मंत्री ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 25 Nov 2024 03:19 AM
share Share

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मोर्या ने कल्याणकारी योजनाओं को समीक्षा की। मंत्री ने बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन खिलखिलाहट की तारीफ करते हुए इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की बात कही। मंत्री ने कहा कि मिशन खिलखिलाहट में कुपोषित बच्चों को अधिकारी गोद लेकर कुपोषण मुक्त कर रहे हैं। मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाने वाले राशन उत्पादन की समयबद्धता और गुणवत्तापूर्वक आपूर्ति को लेकर निर्देश दिया। मंत्री ने इस दौरान घंटाघर स्थित राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया। इस दौरान संवासिनियों से वार्ता कर उनका उत्साहवर्धन किया। मंत्री ने पाकशाला के भोजन की गुणवत्ता की जांच की। जिसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिया। इस दौरान दाउदपुर और गोपलापुर के दो शिशुओं ईशान यदुवंशी और आर्यांश गुप्ता का अन्नप्राशन किया। वहीं दाउदपुर की रचना यादव और इंद्रमती की गोदभराई भी किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी गोरखपुर डॉ. अभिनव मिश्रा, उप मुख्य निदेशक महिला कल्याण दिलीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज समेत मंडल के सभी जिलों के डीपीओ उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें