Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsUttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath to Inaugurate 13 Projects Worth 91 22 Crores at MMMUT

सीएम कल एमएमएमयूटी को देंगे 91.22 करोड़ की सौगात

Gorakhpur News - -एमएमएमयूटी में 1357.25 लाख रुपये की परियोजनाएं होंगी लोकार्पित -7765.67 लाख रुपये की कुल छह

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 6 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
सीएम कल एमएमएमयूटी को देंगे 91.22 करोड़ की सौगात

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुल 91.22 करोड़ रुपये की कुल 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें 1357.25 लाख की कुल सात परियोजनाओं का लोकार्पण और 7765.67 लाख की छह परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसमें शासन द्वारा 4797.98 लाख रुपये की लागत से 528 छात्र क्षमता के एसी हॉस्टल और 863.16 लाख की लागत से बनने वाले परीक्षा भवन का शिलान्यास भी शामिल है।

एमएमएमयूटी परिसर में 7 अप्रैल को पूर्वाह्न 10:30 बजे मुख्यमंत्री का आगमन होगा। कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्य आयोजन बहुउद्दश्यीय सभागार में होगा।

...

नवनियुक्त 76 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

विश्वविद्यालय में कुल 20 एसोसिएट प्रोफेसर और 56 असिस्टेंट प्रोफेसर की निुयुक्ति पिछले दिनों हुई थी। उन सभी शिक्षकों को मुख्यमंत्री अपने हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

...

100 शिक्षकों व विद्यार्थियों को करेंगे पुरस्कृत

एमएमएमयूटी में शोध प्रकाशन और पेटेंट को बढ़ावा दिए जाने के लिए ‘टैलेंट इंसेंटिव स्कीम शुरू की गई है। इसके तहत जुलाई से दिसम्बर 2024 के बीच उत्कृष्ट शोध और पेटेंट प्रकाशन के लिए कुल 100 शिक्षकों व विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। इन शिक्षकों-विद्यार्थियों को कुल 9,39,529 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसमें प्रीमियर रिसर्च अवार्ड के तहत 8 शिक्षक और 13 छात्र-छात्राओं को 50-50 हजार रुपये, कॉमेंडेबल रिसर्च अवॉर्ड के तहत 22 शिक्षक व 50 छात्र-छात्राओं को 20-20 हजार, पेटेंट के लिए 7 शिक्षकों-विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें