बांसगांव की संक्रमित महिला से सहमे उरुवावासी
जिले के कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दो दिन में संक्रमण के 31 मामले सामने आए। दक्षिणांचल कोरोना के नजरिए से संवेदनशील होता जा रहा है। संक्रमितों के रिश्तेदारी में घूमने से संक्रमण फैलने का खतरा...
जिले के कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दो दिन में संक्रमण के 31 मामले सामने आए। दक्षिणांचल कोरोना के नजरिए से संवेदनशील होता जा रहा है। संक्रमितों के रिश्तेदारी में घूमने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। बांसगांव की संक्रमित महिला तीन दिनों तक उरुवा के कुड़ही में रही। वहीं दोस्ती निभाने में चौतरवा का युवक संक्रमित हो गया।
उरुवा संवाद के मुताबिक क्षेत्र के कुड़ही गांव संक्रमण के खतरे से जूझ रहा है। गांव में रिश्तेदारी में आयी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। महिला बांसगांव के धोबोली की रहने वाली है। 20 मई को वह दिल्ली से धोबोली पहुंची। अगले दिन कुड़ही में बेटी से मिलने आ गई। उसकी तबीयत खराब हो गई। संदेह होने पर परिजनों ने उरुवा पीएचसी से संपर्क कर जांच कराया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है।
रकौली संवाद के मुताबिक चौतरवा में एक युवक दोस्ती निभाने में संक्रमित हो गया। युवक के दो मित्र 14 मई को गुरुग्राम से आए। दोनों मित्र सहजनवा के भीटी रावत में उतर गए। उन्होंने गांव जाने के लिए मित्र को कहा। दोनों दोस्तों को लाने के लिए युवक गाड़ी लेकर गया। तीनों गांव पहुंचे। ग्राम प्रधान और सचिव ने तीनों को प्राथमिक विद्यालय पर क्वारन्टीन कर दिया था।
बड़हलगंज में कोरोना के बने चार हॉटस्पॉट
जिले का दक्षिणांचल कोरोना संक्रमण का गढ़ बनता जा रहा है। क्षेत्र के चार गांव कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं। इन गांवों में अब तक दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 15 संक्रमित बीआरडी व रेलवे अस्पताल में भर्ती हैं। क्षेत्र के रामनगर डूमरी, चैनपुर, बेलसड़ी के बाद नया हॉटस्पॉट भीटी दूबे बना है। इस गांव के युवक के संक्रमित होने से जिले में बड़हलगंज क्षेत्र कोरोना के मामले में टाप पर पहुच गया हैं। मंगलवार को एसडीएम राजेन्द्र बहादुर, कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने गांवों का दौरा कर सभी मार्गो को सील कराया। साथ ही जागरूकता व सतर्कता के लिए गांवों में मुनादी भी करायी। राहत की बात यह है कि सोमवार को 38 व्यक्तियों की जांच निगेटिव आयी है। जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर शबनम स्कूल बड़हलगंज से उनको घर जाने के लिए रिलीज किया गया हैं।
भीटी दूबे गांव के 31 व्यक्तियों की होगी पुल सैम्पलिंग
भीटी दूबे 31 व्यक्ति जांच के दायरे में हैं। जांच के दायरे में आये सभी संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं। संक्रमित का परिवार छः भाइयों का हैं। जिसमें उसकी पत्नी, माता, चाचा, चाची, भाई, बहन, भांजा शामिल हैं। जांच में ढ़ाई वर्ष की बच्ची, ढाई वर्ष का बच्चा व सात वर्ष का भांजा भी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।