Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरup government fixed timeline to complete aiims gorakhpur construction work

एम्‍स का काम पूरा करने के लिए सरकार ने फिक्‍स की टाइमलाइन, मुख्‍य सचिव ने अफसरों को दिया ये आदेश

प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने गोरखपुर जिला प्रशासन को निर्देश है दिया कि दिसम्बर तक एम्स का निर्माण हर हाल में पूरा कर लें। इसके बाद और अधिक समय नहीं दिया जाएगा। उन्होंने 10 करोड़ रुपये से...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Wed, 15 July 2020 11:56 AM
share Share

प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने गोरखपुर जिला प्रशासन को निर्देश है दिया कि दिसम्बर तक एम्स का निर्माण हर हाल में पूरा कर लें। इसके बाद और अधिक समय नहीं दिया जाएगा। उन्होंने 10 करोड़ रुपये से अधिक वाली परियोजनाओं की समीक्षा भी की। 

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और समय से पूरा कराया जाए। सभी अफसरों को निरंतर निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में 10 करोड़ रुपये से अधिक के 72 प्रोजेक्ट चल रहे हैं।

इनमें 17 प्रोजेक्ट का काम फंड नहीं जारी हो पाने की वजह से प्रभावित हो रहा था। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डीएम ने यह जानकारी मुख्य सचिव को भी दी जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि सात से 10 दिन के भीतर, शासन से फंड जारी कर दिया जाएगा। बैठक में डीएम के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता के अलावा लोक निर्माण विभाग और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत कई अफसर मौजूद रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें