Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsUP Board Exam Preparations 22 000 Students Set to Take Tests with CCTV Surveillance

छात्र-छात्राओं ने खरीदी स्टेशनरी

Gorakhpur News - यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने अंतिम तैयारी पूरी कर ली है। सहजनवा तहसील में 21 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां लगभग 22,000 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं ने खरीदी स्टेशनरी

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अंतिम तैयारी पूरी कर रहे हैं। कस्बों में रविवार को स्टेशनरी व किताब कॉपी की दुकानों पर छात्र छात्राओं की भीङ दिखी। दुकान पर परीक्षा को छात्र खरीदारी कर रहे थे। सहजनवा तहसील क्षेत्र में परीक्षा के लिए 21 विद्यालयों को केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर लगभग 22 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती हो चुकी विद्यालयों पर कापियां भी पहुंच गई है। क्षेत्र के संस्कार इंटर मुरारी इंटर कालेज, भोलाराम मस्करा इंटर कालेज, रेशमा रावत कृषक इंटर कालेज, अमृत दास रामदास इंटर कालेज, जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज, जीपी मौर्य इंटर कालेज समेत आदि विद्यालयों को परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है।

हाईस्कूल की श्रेषी मिश्र,अंतिमा,त्रीशू,आराध्या,शिवम,शुभम अन्य इंटर की मधु सुकन्या,विवेक समेत अन्य छात्रों ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है और परीक्षा में उनका प्रदर्शन अच्छा होगा, उन्हें विश्वास है कि अच्छे अंक मिलेंगे। एसडीएम दीपक गुप्ता ने बताया कि तहसील में करीब दो दर्जन विद्यालयों में 22 हजार से अधिक बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती कर दी गई है।परीक्षा के दौरान स्थानीय स्तर पर भी विशेष निगरानी की जाएगी। किसी प्रकार से नकल मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें