यूपी बोर्ड ने जिले के 10 विद्यालयों को किया डिबार
गोरखपुर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और आइंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित होने
गोरखपुर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और आइंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित होने बाद यूपी बोर्ड ने जिले के 10 विद्यालयों को इस वर्ष की परीक्षा के लिए डिबार कर दिया है। इनमें सात सहायता प्राप्त व तीन वित्त विहीन विद्यालय शामिल हैं। इन 10 विद्यालयों में पांच सदर तहसील में हैं जबकि गोला में दो, कैम्पियरगंज में दो, चौरीचौरा तहसील में एक विद्यालय स्थित है। इनमें कुछ विद्यालय पहले भी डिबार हो चुके हैं।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। गत वर्ष की भांति इस बार भी परीक्षा 12 कार्यदिवसों में सम्पन्न होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक होगी। जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 141646 छात्र-छात्रा सम्मिलित होंगे। इनमें 69093 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 72553 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर तहसील स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के बाद बोर्ड ने जिले में जिला कारागार समेत कुल 187 प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर इस पर ऑनलाइन आपत्तियां आमंत्रित की थीं। निर्धारित अवधि तक डीआइओएस कार्यालय के समक्ष 194 विद्यालयों की तरफ से विभिन्न आपत्तियां प्रस्तुत की गई।
23 नवम्बर तक इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति बोर्ड को परीक्षा केंद्रों की संस्तुति भेजेगी। इसके बाद बोर्ड द्वारा एक बार फिर आपत्तियां मांगी जाएंगी और ऐसी आपत्तियों का निस्तारण कर सात दिसम्बर को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी।
इन विद्यालयों को किया गया डिबार
-सेंट एन्ड्रयूज इंटर कॉलेज
-श्याम कृष्ण इंटर कॉलेज थवईपार
-आनन्द विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही
-श्री कृष्ण कृषि उद्योग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नइयापार
-भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजाबारी जसवल
-पं. दीन दयाल इंटर कॉलेज पिपराइच
-डा. श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज लुहसी
-संत रविदास बालिका इंटर कॉलेज जंगल रसूलपुर
-योगी पं. राममूर्ति मेमोरियल इंटर कॉलेज मॉडल स्कूल रामपुर
-देवकी राम चन्द्र पांडेय इंटर कॉलेज नवली गोला
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।