बंधे पर बेकाबू पर होकर पलटा डंपर, मकान क्षतिग्रस्त
Gorakhpur News - खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लालपुर टीकर नदुआ छावनी टोला के सामने शनिवार सुबह
खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लालपुर टीकर नदुआ छावनी टोला के सामने शनिवार सुबह मलौनी बांध से बेकाबू डंपर पलटकर नीचे चला गया। डंपर की टक्कर से एक पक्का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान के भीतर लोग थे, लेकिन वह बाल बाल बच गए। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार डंपर से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
जानकारी के अनुसार, लालपुर टीकर के नदुआ छावनी टोला निवासी दिनेश भारती का पक्का मकान बांध के नीचे है। शनिवार की सुबह करीब 6 बजे मिट्टी ढोने वाला डंपर मलौनी बांध से अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा, जिससे दिनेश भारती का पक्का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय परिवार के लोग मकान में थे। गनीमत रही कि लोग बाल बाल बच गए, लेकिन इससे गांव में अफरा तफरा मच गई। हालांकि मकान मालिक ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।