चाचा मुझे घर बुला लो, कहां हूं मुझे भी नहीं पता
29 अप्रैल को भटहट कस्बे से रहस्यमय हाल में लापता युवती ने 26 दिन बाद एक अनजान नम्बर से अपने चाचा के मोबाइल पर फोन किया। कहा, चाचा मुझे घर बुला लो, परिवारवालों ने पूछा कहां हो तो उसने कहा यह मुझे भी...
29 अप्रैल को भटहट कस्बे से रहस्यमय हाल में लापता युवती ने 26 दिन बाद एक अनजान नम्बर से अपने चाचा के मोबाइल पर फोन किया। कहा, चाचा मुझे घर बुला लो, परिवारवालों ने पूछा कहां हो तो उसने कहा यह मुझे भी नहीं पता। परिवारवालों ने पुलिस में सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली पर जांच की रफ्तार अभी धीमी है।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे से 29 अप्रैल को इसी थाना क्षेत्र के बड़हरिया निवासी नूरसभा खातून लापता हो गई। उसके चाचा अब्दुलनसर ने बताया कि 29 अप्रैल को भतीजी को लेकर वे पंजाब नेशनल बैंक से रुपया निकालने गए थे। लौटते वक्त दलाल चौराहे पर एक रिश्तेदार के घर के सामने भतीजी बाइक से उतर गई। कहा कि उसे कुछ सामान लेना है, सामान लेकर घर आ जाएगी।
शाम तक बज वह घर नहीं लौटी तो परिवारीजनों ने तलाश शुरू कर दी। उसका कहीं पता नहीं चला। इस बीच अब्दुलनसर के पास नूरसभा खातून ने फोन किया उसने बताया कि एक जगह वह बंधक बनाकर रखी गई है। अन्य लड़की और महिलाएं भी यहां बंधक है। हालांकि वह जगह कहां है यह उसे नहीं पता। परिवारीजनों ने पुलिस को तहरीर दी। 25 मई 2019 को गुलरिहा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। घरवालों ने पुलिस को वह सारी जानकारी दी लेकिन पुलिस ने युवती के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है। भटहट चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।