Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsUCO Bank Cashier Mohammad Kaleem Faces Fifth Case for Embezzlement in Gorakhpur

यूको बैंक के हेड कै​शियर पर पांचवां केस दर्ज

Gorakhpur News - -फर्जी जमा रसीद देकर कै​शियर मोहम्मद कलीम ने हड़प लिए थे 85 हजार रुपये-फर्जी जमा रसीद देकर कै​शियर मोहम्मद कलीम ने हड़प लिए थे 85 हजार रुपये -शाहपुर क

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 22 Dec 2024 02:53 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर ​स्थित यूको बैंक के हेड कै​शियर मोहम्मद कलीम के खिलाफ शनिवार को बेलघाट थाने में पांचवां केस दर्ज किया गया। शाहपुर की गुड्डी देवी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। उधर, केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी हेड कै​शियर और उसका भाई फरार चल रहे हैं।

गुड्डी देवी ने तहरीर देकर आरोप लगया है कि 13 नवंबर को कै​शियर मोहम्मद कलीम को 85 हजार रुपये जमा करने के लिए दिए। इसके बाद बैंक में ही कै​शियर ने रुपये जमा करने की रसीद भी पकड़ाई। पासबुक प्रिंट करवाने पर पता चला कि खाते में रुपये जमा ही नहीं हैं। बैंक जाकर रसीद दिखाने पर वह फर्जी निकली। इससे पहले बेलघाट के शाहपुर निवासी अलीमुद्दीन और उनकी पत्नी के संयुक्त खाते से 1.80 लाख, कुरावल निवासी रामाशंकर के खाते से 3.50 लाख, शाहपुर की अफसाना के खाते से तीन लाख और मीरपुर के दयानंद का 3.48 लाख रुपये हड़पने का आरोप कै​शियर मोहम्मद कलीम पर लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है।

बैंक में हर दिन आ रहीं ​शिकायतें

शाहपुर ​स्थित यूको बैंक में प्रतिदिन खाताधारक ​शिकायतें लेकर आ रहे हैं। शुक्रवार तक 18 ​शिकायतें आई थीं। शनिवार को ​शिकायतों की संख्या बढ़कर 22 हो गई। सभी ​शिकायतें कै​शियर के ​खिलाफ आ रही हैं। कुछ मामलों में उसके भाई बैंक के स्वीपर शमीम और एक ​शिकायत लिपिक के ​खिलाफ आई है। मोहम्मद कलीम यूको बैंक में चपरासी के पद पर नियुक्त हुआ था। इसके तीन साल बाद ही वह चपरासी से हेड कै​शियर बन गया। बैंक इसकी भी जांच कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें