बड़हलगंज और बेलघाट में लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
बड़हलगंज में बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे व्यक्ति से एक लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों को स्वॉट टीम और स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात को पटना चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट का...
बड़हलगंज में बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे व्यक्ति से एक लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों को स्वॉट टीम और स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात को पटना चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट का 33400 नकदी बरामद किया है। पूछताछ में बदमाशों ने बेलघाट क्षेत्र में भी 14 मई को दस हजार की लूट करने की बात स्वीकार की। उनके पास से मिली बाइक भी जांच में चोरी की निकली। बाइक को बिहार के पटना से चोरी किया गया था।
कार्रवाई
-बदमाशों के पास से लूट का 33400 नकदी बरामद
-बदमाशों के पास से मिला बाइक भी चोरी का निकला
बड़हलगंज में 21 मई और बेलघाट में 14 मई को हुई लूट का खुलासा करते हुए एसपी दक्षिणी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि दक्षिणांचल में हो रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ स्वॉट टीम को लगाया गया था। मंगलवार की रात बड़हलगंज थानेदार रवि कुमार राय और स्वॉट टीम प्रभारी अपनी टीम के साथ बस स्टेशन पर खड़े थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बड़हलगंज में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश पल्सर से दोहरीघाट की तरफ से आ रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने पटना चौराहे पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी। इस दौरान दो युवक बाइक से आते हुए दिखाई दिए। रोकने पर वह गाड़ी की रफ्तार तेज कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान बड़हलगंज कस्बे के गोला मोहल्ला निवासी जुबैर कुरैशी और भोला कुरैशी के रूप में हुई। तलाशी में उनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस, पल्सर बाइक और लूट का 33400 नकदी बरामद किया। जांच के उनके पास से मिली बाइक भी चोरी की निकली। उसे बिहार के पटना से चोरी किया गया था। जिसका मुकदमा भी दर्ज है।
23 अप्रैल को जेल से छूटे थे दोनों
बड़हलगंज पुलिस ने जुबैर कुरैशी और भोला कुरैशी को एक लूट के मामले में छह अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 23 अप्रैल को जमानत पर रिहा होने के बाद वह फिर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गए। उन्होंने 14 मई को बेलघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति से दस हजार और 21 मई को बड़हलगंज कालेज तिराहा से एक व्यक्ति से एक लाख रुपये लूट लिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।