Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरtwo members of a family died in difference of few hours fear in village of gorakhpur

गोरखपुर के इस गांव में एक ही परिवार में दो की मौत से दहशत

गोरखपुर के हरपुर बुदहट क्षेत्र के एक गांव के एक परिवार के दो सदस्‍यों की मौत कुछ ही घंटों के अंतराल पर हो जाने से गांववालों में दहशत फैल गई। हालांकि परिवार के सदस्‍यों ने दोनों की मौत को...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान संवाद , गोरखपुर Mon, 23 March 2020 07:40 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के हरपुर बुदहट क्षेत्र के एक गांव के एक परिवार के दो सदस्‍यों की मौत कुछ ही घंटों के अंतराल पर हो जाने से गांववालों में दहशत फैल गई। हालांकि परिवार के सदस्‍यों ने दोनों की मौत को स्‍वाभाविक बताया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात इस परिवार एक व्‍यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। परिवार के लोग उसे लेकर डॉक्‍टर के पास गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शोक में डूबे परिवारीजन अभी घर पहुंचे ही थे कि सोमवार भोर में अचानक इसी परिवार की एक महिला की मौत हो गई। कुछ घंटों के अंतराल पर एक के बाद दूसरी मौत ने गांववालों को तरह-तरह की शंकाओं से भर दिया। गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

हालांकि परिवार के लोगों का कहना है कि दोनों की मौत स्‍वाभाविक है। महिला जिसकी मौत हुई, परिवार के लोगों के मुताबिक वह बीमार चल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें