लाइन फाल्ट के कारण नगर पंचायत भटनी समेत दो सौ गांवो के लोग परेशान
देवरिया में लाइन फाल्ट के कारण नगर पंचायत भटनी समेत दो सौ गांवो में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। दूसरी तरफ अवर अभियंता संघ हड़ताल पर है। इसकी वजह से फाल्ट ठीक कराने में समस्या आ रही है। फाल्ट कब तक ठीक...
देवरिया में लाइन फाल्ट के कारण नगर पंचायत भटनी समेत दो सौ गांवो में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। दूसरी तरफ अवर अभियंता संघ हड़ताल पर है। इसकी वजह से फाल्ट ठीक कराने में समस्या आ रही है। फाल्ट कब तक ठीक होगा अधिकारी कुछ बताने को तैयार नही हैं।
विद्युत उपकेंद्र भटनी को जाने वाली 33 हजार की लाइन में बुधवार की रात करीब 10 बजे फाल्ट आ गया। इसकी वजह से उपकेंद्र से आपूर्ति ठप हो गई। नगर पंचायत भटनी के अलावा करीब दो सौ गांवो के लोग बिजली नहीं आने से परेशान हैं। विद्युतकर्मियों के मुताबिक खुखुन्दू के समीप कहीं फाल्ट हुआ है। लाइनमैन उसे ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मौके पर किसी जेई के नहीं होने से समस्या आ रही है। ऐसे में फाल्ट कब तक ठीक होगा कोई कुछ बताने को तैयार नही है।
हड़ताल पर हैं अवर अभियंता
जिले के अवर अभियंता हड़ताल पर हैं। 18 अप्रैल को विद्युत उपकेंद्र भटनी में तैनात जेई गोरख प्रसाद की कुछ ग्रामीणों ने पिटाई कर दी थी। इसी मामले को लेकर अवर अभियंता अपना सीयूजी मोबाइल विभाग को लौटाते हुए कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। ये लोग मामले में आरोपित ग्रामीणों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।