Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTwo Fraudsters Surrender in Chauri Chaura 10 000 Reward Declared

दस हज़ार के इनमी पप्पू यादव और चंदन सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर

Gorakhpur News - -रामानंद यादव व पप्पू यादव जालसाजी तो चंदन सिंह पर रेप का केस है दर्ज -रामानंद यादव व पप्पू यादव जालसाजी तो चंदन सिंह पर रेप का केस है दर्ज -पुलिस का

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 14 Jan 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना में दर्ज जालसाजी और रेप के मुकदमों में फरार चल रहे दो जालसाजों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसमें चौरीचौरा के बाल बुजुर्ग निवासी रामानंद यादव उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की जालसाजी करके फरार था। वहीं, रेप के आरोप में फरार चल रहे चंदन सिंह ने भी सरेंडर किया है।

चौरीचौरा के बाल बुजुर्ग निवासी पप्पू यादव पर उसके ही गांव के संजय यादव ने कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत वाद दाखिल किया था। आरोप लगाया था कि उनके लड़के तेज प्रताप यादव को भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर पप्पू यादव ने 7.30 लाख रुपया लिया और फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। मामले का खुलासा होने पर जब पैसे की मांग की गई तो 7.30 लाख रुपये का एक्सिस बैंक का चेक दिया जो बैंक में दो बार लगाने पर बाउंस हो गया। बाद में इसकी शिकायत करने पर जान माल की धमकी दी। इस मामले में एसीजेएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पप्पू यादव फरार चल रहा है।

बताया जाता है कि पोस्ट आफिस में संविदा पोस्टमैन रहे पप्पू यादव ने दर्जनों लोगों से नौकरी दिलवाने के लिए लाखों रुपये की जालसाजी की है। उसके खिलाफ कई लोगों ने केस दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है। उधर, सोमवार को ही दस हज़ार का इनमिया कुशीनगर जिले के अहिरौली निवासी चंदन सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह ने भी कोर्ट में सरेंडर किया है। उसके विरुद्ध चौरीचौरा थाने में रेप का केस दर्ज हुआ था और वह फरार चल रहा था। उसके ऊपर भी एसएसपी ने दस हज़ार का इनाम घोषित किया था। चौरीचौरा प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल ने बताया कि इनामी अपराधियों के वहां लगातार पुलिस की दबिश होने से दो अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है।

............

जालसाजी के दो और आरोपितों पर दस हज़ार का इनाम

चौरीचौरा थाने में दर्ज मुकदमे में देवरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र के बसडीला निवासी आकाश सिंह उर्फ अखिलेश की गिरफ्तारी के लिए भी दस हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ है। इस मामले में तहसील रोड चौरीचौरा में रहने वाले सरफराज अली पुत्र अतिउल्लाह ने आकाश के अलावा अरमान उर्फ उमेश मिश्रा निवासी दहिसर मुम्बई और महबूब चौधरी निवासी मुम्बई के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर 36 लोगों का पासपोर्ट और 23.85 लाख रुपए लेकर फर्जी वीजा, फर्जी एग्रीमेंट और फर्जी टिकट देने का आरोप लगाया था। इस मामले में आकाश सिंह उर्फ अखिलेश फरार चल रहा है। वहीं, चौरीचौरा थाने में जालसाजी के केस में फरार चल रहे कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरा कपूर निवासी भगवंत कुमार टी भारती पुत्र तूफानी प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम घोषित किया गया है। भगवंत ने अपने साथियों के साथ कूटरचित दस्तावेज और असली व्यक्ति की जगह दूसरे को खड़ा कर जमीन बेचने का मुआयदावय किया था। शिकायतकर्ता की मुलाकात असली विक्रेता से हुई तो पता चला कि उसने अपनी जमीन बेचा ही नहीं है। भगवंत ने अपने साथियों के साथ मिलकर 15 लाख रुपये जालसाजी कर हड़प लिया था। इस मामले में वह फरार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें