गौरीबाजार के लवकनी में निकला तेंदुआ, पीछा कर रहे दो कुत्तों को मार डाला
देवरिया के गौरीबाजार के लवकनी में शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ पहुंच गया। गन्ने की खेत से निकले तेंदुए का आवारा कुत्तों ने पीछा किया तो उनमे से दो को मार डाला। इसके बाद गांव में घुस गया। तेंदुए को देख...
देवरिया के गौरीबाजार के लवकनी में शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ पहुंच गया। गन्ने की खेत से निकले तेंदुए का आवारा कुत्तों ने पीछा किया तो उनमे से दो को मार डाला। इसके बाद गांव में घुस गया। तेंदुए को देख भागते समय करीब आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। तेंदुआ गांव में एक व्यक्ति के कैटरैन में छिपा है। उसका गेट ग्रामीणों ने चौकी आदि से बंद कर दिया है। मौके पर पर वन विभाग व पुलिस टीम मुस्तैद है। उसे पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइफ रेसक्यू टीम बुलाई जा रही है।
सुबह गन्ने के खेत की तरफ से आया तेंदुआ, भागते समय आधा दर्जन ग्रामीण घायल
लवकनी गांव में एक व्यक्ति के कैटरैन में में छिपा है तेंदुआ, ग्रामीणों ने बाहर से घेरा
डीएफओ के वन विभाग व पुलिस की टीम ने मौके पर जमाया डेरा, बुलाई जा रही है वाइल्ड लाइफ रेसक्यू टीम
गौरीबाजार के लवकनी के बतिसा बनिका मजरे के रामलखन चौहान के गन्ने के खेत से शुक्रवार सुबह एक तेंदुए के निकलते देख ग्रामीण दहशत में आ गए और गांव में भगदड़ मच गई। आवारा कुत्तों के पीछा करने पर तेंदुए ने दो कुत्तों को मार डाला। इसके बाद भागते हुए तेंदुआ 100 मीटर दूर सुन्नर चौहान के भूसा के घर में घुस गया। थोड़ी देर बाद इस घर से निकल भागा और कुछ पशुओं पर झपटा। फिर ग्रामीणों ने दौड़ाया तो प्रमोद चौहान के मकान के छत पर छलांग लगाकर चढ़ गया। इसके बाद सीढ़ी के रास्ते उतर बगल के शिवधारी चौहान के कटरैन में घुस गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से चारपाई व चौकी लगाकर दरवाजे को बंद कर दिया है। मौके पर डीएएफओ प्रमोद कुमार गुप्ता, वन कर्मियों के साथ जमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उप्र सुब्रतो बनर्जी के नेतृत्व में वाइल्ड लाइफ रेसक्यू टीम बुलाई जा रही है।
मौके पर पुलिसकर्मी भी मुस्तैद
तेंदुए की सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस थानाध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रधानप्रतिनिध राजकिशोर सिंह,ग्रामीण डा.हरेन्द्र कुमार चौहान का कहना है कि तेंदुए से गांव के लोग दहशत में है। कुछ ग्रामीण भागते समय घायल हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।