ट्रेन की चपेट में आने से दो मरे

देवरिया जिले के बनकटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। हादसा करीब 11.45 बजे हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। बनकटा थाना क्षेत्र के...

हिन्दुस्तान टीम  बनकटा (देवरिया)Fri, 24 Nov 2017 04:36 PM
share Share

देवरिया जिले के बनकटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। हादसा करीब 11.45 बजे हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर के रहने वाले मैनुल्लाह का बेटा शाबिर (18 वर्ष) गांव के ही बापू इंका में कक्षा 10 का छात्र था। शुक्रवार की सुबह देवरिया जाने की बात कह कर घर से निकला। करीब पौने 12 बजे बनकटा रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर दो पर मैरवां की तरफ से रनथ्रू आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी दर्दनांक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने उसके पॉकेट से देवरिया से बनकटा तक का टिकट व मोबाइल बरामद किया। घटना की सूचना मिलते ही शाबिर के घर में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार वह देवरिया में किसी से मिलने की बात कह कर घर से निकला था। तीन भाई और तीन बहनों में शाबिर सबसे बड़ा था। पिता मैनुल्लाह दर्जी का काम करते हैं, जबकि मां सायदा खातून गृहणी हैं। 
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सिग्नल के पास शुक्रवार को करीब साढे़ 11 बजे एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान मैरवां की तरफ से लाइन नंबर दो पर आ रही मालगाड़ी के आगे जा गिरा। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।   
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें