Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरTTE 39 s hand severed from train died during treatment

टीटीई का ट्रेन से कटा हाथ, इलाज के दौरान मौत

समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत प्रधान टीटीई रविन्द्र नाथ ठाकुर की गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना प्लेटफार्म नम्बर नौ पर हुई। कर्मचारियों के मुताबिक उनका दाहिना हाथ कटने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 15 Feb 2020 02:36 AM
share Share

समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत प्रधान टीटीई रविन्द्र नाथ ठाकुर की गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना प्लेटफार्म नम्बर नौ पर हुई। कर्मचारियों के मुताबिक उनका दाहिना हाथ कटने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव से रेलवे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।

शाहपुर इलाके के बशारतपुर पश्चिम के गौतमबुद्धनगर कालोनी निवासी 48 वर्षीय रविन्द्रनाथ ठाकुर की पोस्टिंग मुजफ्फरपुर में टीटीई के पद थी। गुरुवार की शाम बांद्रा ट्रेन से उतरने के बाद घर के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नम्बर नौ पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनका दाहिना हाथ कट गया। गम्भीर रूप से घायल टीटीई को जीआरपी ने आनन-फानन में ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी हालत और बिगड़ गई। अत्यधिक रक्त स्राव होने से रात एक बजे मौत हो गई।

रात में नहीं आए डॉक्टर

कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे अस्पताल में गुरुवार की रात घायल टीटीई दर्द से तड़पते रहे लेकिन डॉक्टर नहीं आए। तीमारदारी में मौजूद परिजनों ने कई बार वार्ड में तैनात कर्मचारियों से कहा लेकिन डॉक्टर अस्पताल नहीं आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें