हिस्सेदारी का झांसा देकर ट्रांसपोर्टर व्यापारी से 11.70 लाख की ठगी
Gorakhpur News - - कोर्ट के आदेश पर आंबेडकर नगर निवासी दंपत्ति पर जालसाजी का केस दर्जऔर उनकी पत्नी निलम सिंह, जिनका परमार ट्रेवल्स एंड ट्रांसपोर्टर का व्यवसाय चलता है,
हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के मथौली निवासी ट्रांसपोर्टर व्यापारी आजाद यादव को हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर अंबेडकरनगर जिले के थाना कोतवाली अकबरपुर निवासी दंपति ने 11.70 लाख रुपये ठग लिए। कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मथौली निवासी पीड़ित आजाद यादव ने बताया कि वह ट्रक चलाने का कार्य करते हैं। आंबेडकर जिले के अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत शास्त्रीनगर निवासी राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी नीलम सिंह का परमार ट्रेवल्स एंड ट्रांसपोर्टर नाम से व्यवसाय चलता है। उन्होंने मई 2024 में उन्हें झांसा दिया कि वह सम्पूर्ण लोन पर 17 ट्रेलर 22 चक्का खरीदे हैं। उसकी किस्त वह नही भर पा रहे हैं। इससे अपनी गाड़ियों को चलवाने के लिए कई लोगों को संधिपत्र दिए हैं।
उन्होंने बताया कि आप भी इसमें से एक 22 चक्का ट्रेलर एक लाख रुपये प्रतिमाह किस्त जमाकर ले लीजिए। किस्त पूरा होने पर हम लोग वाहन के आधा आधा स्वामी हो जाएंगे। लेकिन बाद में धोखा दे दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।