दाढ़ी बनवा कर निकला ट्रांसपोर्टर, सैलून के बाहर मिली मौत
कुशीनगर के रामकोला के चीनी मिल में अपना निजी ट्रक लेकर भाड़े की चीनी लोड करवाने आये बसहिया उर्फ कप्तानगंज के निवासी ट्रांसपोर्टर की उस समय अचानक मौत हो गई, जब वह दाड़ी बनवाकर एक सैलून से बाहर निकला।...
कुशीनगर के रामकोला के चीनी मिल में अपना निजी ट्रक लेकर भाड़े की चीनी लोड करवाने आये बसहिया उर्फ कप्तानगंज के निवासी ट्रांसपोर्टर की उस समय अचानक मौत हो गई, जब वह दाड़ी बनवाकर एक सैलून से बाहर निकला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बसहिया उर्फ कप्तानगंज निवासी भगवती साहनी (55 वर्ष) अपने ही ट्रक से भाड़े पर चीनी की ढुलाई करता था। रविवार की सुबह अपना ट्रक यूपी 53 जी-4082 लेकर रामकोला के निजी चीनी मिल में चीनी लोड करवाने आया था। चीनी लोड करवाने के बाद उसने गेट पास बनवाने के लिए जरूरी कागजात चीनी विभाग में दी और मिलसे बाहर निकलकर बाजार में खाना खाने गया। रेलवे लाइन के निकट पहुंचने के बाद सामने एक सैलून में दाढ़ी बनवाई। दाड़ी बनवाकर जैसे ही बाहर निकला कि अचानक गिर गया। गिरते ही उसकी वहीं मौत हो गई। सूचना पाकर परिवारीजन मौके पर पहुंच गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।