कबाड़ बंटोरने में आपस में जुड़े, नशा करने में गई ट्रैक पर जान
Gorakhpur News - चौरीचौरा। हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव के पास शुक्रवार की
चौरीचौरा। हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव के पास शुक्रवार की देर शाम ट्रेन से कटने युवक और महिला की पहचान हो गई है। पुलिस के मुताबिक, युवक की पहचान कुसम्ही बाजार निवासी अरुण कुमार जायसवाल तो महिला की शिनाख्त अंजली पासी उर्फ गुड़िया के रूप में हुई है। दोनों कबाड़ बंटोरने का काम करते थे। उनके पास से सुलेशन मिला था लिहाजा आशंका है कि ट्रैक के पास नशा कर रहे थे इस दौरान आई ट्रेन की चपेट में आ गए।
डुमरी खुर्द गांव के पास रेलवे लाइन पर शुक्रवार की देर शाम 5 बजे दोनों का कटने की सूचना मिली थी। महिला की उम्र करीब 24 वर्ष और युवक की उम्र लगभग 27 वर्ष थी। प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि दोनों की शिनाख्त हो गई है। महिला अंजली पासी उर्फ गुड़िया तरकुलहा मार्ग पर परिवार सहित रहती थी। पूरा परिवार कबाड़ बीनने का काम करता है। वहीं युवक अरुण कुमार जायसवल एम्स क्षेत्र के रुद्रापुर कुसम्ही का निवासी था। अरुण भी कबाड़ बंटोरता था। दोनों एक ही काम से जुड़े थे इस लिए साथ थे अब उनके बीच किस तरह का संबंध था। इसकी जांच परिवारीजनों से पूछताछ में पता चलेगा। मंगलवार को दोनों परिवार के लोगों को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
जिस दिन शादी की खुशखबरी दी उसी दिन ट्रेन से कटे
कैंट इलाके के इंदिरानगर निवासी राम प्यारे अपनी पत्नी और बेटियों के साथ तरकुलहा में रहते हैं। उनकी बेटी गुड़िया शुक्रवार की दोपहर में अरुण के साथ तरकुलहा पहुंची थी। आस-पास के लोगों से बताया कि उसने अरुण से शादी कर ली है। अभी खरमास चल रहा है। नए साल में सभी लोगों को दावत दूंगी। पड़ोसियों ने बताया कि उसके बाद दोपहर दो बजे वह लड़के के साथ चली गई। पुलिस जब पूछताछ करने पहुंची तब राम प्यारे नहीं मिले पड़ोसियों को पता चला कि गुड़िया की मौत हो गई है
पट्टीदारों से बचाकर गुड़िया के पिता को लेकर आई थी दादी
राम प्यारे को बचपन में उसके पट्टीदारों ने जहर देकर मारने का प्रयास किया था। राम प्यारे की मां उसे लेकर तरकुलहा में आ गई। यहीं पर वह तब से रहने लगा। राम प्यारे की तीन बेटियां हैं। जिसमें एक गुड़िया है। गुड़िया ने अरुण से तीसरी शादी की थी। बताया जा रहा है कि उसने राजस्थान में एक युवक से शादी की फिर दिल्ली में शादी की और अब अरुण से शादी करने की बात कही। अरुण की गुड़िया से उसकी मां के जरिए मुलाकात हुई थी।
महिला और युवक की पहचान हो गई है। दोनों अलग-अलग स्थान के रहने वाले हैं और कबाड़ बंटोरने का काम करते हैं। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।