कुएं पर खेल रहे सात वर्षीय बच्चे की सर्पदंश से मौत
कैंम्पियरगंज के खजूरगांवा गांव में सात वर्षीय अमन की सर्पदंश से मौत हो गई। गुरुवार को खेलते समय उसे जहरीले सांप ने डंसा। परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमन अपने...
कैंम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के खजूरगांवा गांव के शिवनाथपुर टोला निवासी लवकुश भारती के सात वर्षीय बेटा अमन क़ी सर्पदंश से मौत हो गई। घर में मातम छा गया है।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार अपराह्न तीन बजे के आसपास घर के बगल कुंए के पास अमन खेल रहा था। खेलने के दौरान अचानक कहीं से जहरीला सर्प आ गया और उसे डंस लिया। बच्चे के रोने पर परिजनों को सांप के कटाने क़ी जानकारी हुई। घर में मौजूद महिलाएं आनन फानन में उसे कैंपियरगंज सीएचसी ले गई ।जहां पर डाक्टरों ने बच्चे क़ी हालात नाजुक देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज पहुंचने पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को बच्चे का राप्ती नदी के करमैनीघाट पर दाह संस्कार किया गया। मृतक के पिता विशाखापत्तनम में मजदूरी करते हैं। मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।