सड़क हादसे में युवक की मौत ,एक घायल
Gorakhpur News - बांसगांव,हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव,हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र के बांसगांव-माल्हापार मार्ग पर बसौली बुजुर्ग गेट के सामने बाइक सवार की

बांसगांव,हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव क्षेत्र के बांसगांव-माल्हनपार मार्ग पर बसौली बुजुर्ग गेट के सामने बाइक सवार की दुर्घटना से मौत हो गई। बाइक पर बैठा साथी गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए सीएचसी बांसगांव के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान फुलहर बुजुर्ग निवासी अमरनाथ उर्फ शिवम पांडेय पुत्र छोटेलाल पांडेय (24 वर्ष) के रूप में हुई ।
मिली जानकारी के अनुसार शिवम पांडेय के पट्टीदार अनिरुद्ध पाण्डेय का मकान निर्माण चल रहा है जिसमें सीमेंट की कमी होने के कारण अनिरुद्ध पाण्डेय व शिवम पाण्डेय के साथ बाइक से दो बोरी सीमेंट बांसगांव से लेकर घर जा रहे थे कि रास्ते में बसौली बुजुर्ग गेट के सामने एक अज्ञात ऑटो चालक ने उन्हें ठोकर मार दी। इस कारण शिवम और अनिरुद्ध पांडेय सड़क पर गिर गए। गिरने के दौरान ही पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली शिवम के सिर को कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे शिवम की तत्काल ही मौके पर मौत हो गई। साथ में अनिरुद्ध पाण्डेय गम्भीर रूप से घायल हो गया।
बताते चले कि शिवम पाण्डेय पांच भाइयों में सबसे छोटा था। शिवम काफी हो होनहार व मेहनती था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ बांसगांव दरवेश कुमार ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द से जल्द अज्ञात वाहन की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार बांसगांव जिवेंद्र त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।