Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरTragic Drowning Incident on Kartik Purnima in Belghat Son Dies While Saving Father

पिता को बचाने के प्रयास में डूबा बेटा

बेलघाट, हिन्दुस्तान संवादबेलघाट, हिन्दुस्तान संवाद बेलघाट थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए आए एक परिवार के साथ शुक्रवार को दु

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 15 Nov 2024 06:02 PM
share Share

बेलघाट, हिन्दुस्तान संवाद बेलघाट क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए आए एक परिवार के साथ शुक्रवार को हादसा हो गया। स्नान कर रहे पिता सरयू में डूबने लगे। यह देख कर बेटे ने बचाने का प्रयास किया। पिता को तो बचा लिया लेकिन वह खुद डूब गया। सूचना पर गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।

जयप्रकाश अपने पूरे परिवार के साथ सरयू नदी में स्नान के लिए पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी भी थी। नदी में स्नान करते समय जयप्रकाश का संतुलन बिगड़ा और वह डूबने लगे। छोटे बेटे 18 वर्षीय प्रवीण कुमार ने पिता को डूबते देखा और उन्हें बचाने के प्रयास में स्वयं भी नदी की तेज धारा में बह गया। जयप्रकाश को किसी तरह लोगों ने बचा लिया लेकिन प्रवीण नदी में डूब गए। प्रवीण ग्राम पंचायत राइपुर, टोला ढकही का निवासी था और अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। हादसे के बाद से बेलघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें