परीक्षा देने जा रही बीए की दो छात्राओं को मैजिक ने कुचला, एक की मौत
Gorakhpur News - चौरीचौरा के भटगांवा गांव में दो चचेरी बहनें, रिंकी और संजना, परीक्षा देने जा रही थीं, तभी एक मैजिक ने उन्हें कुचल दिया। रिंकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजना गंभीर रूप से घायल है। परिजनों ने चालक...
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा के भटगांवा गांव के चौराहे पर रविवार को दो छात्राओं को एक मैजिक ने कुचल दिया। दोनों रिश्ते में चचेरी बहन थीं और परीक्षा देने महाविद्यालय जा रही थीं। एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है, उसका इलाज चल रहा है। घटना का फुटेज सामने आने के बाद परिजनों ने मैजिक चालक पर बच्चियों को जानबूझ कर कुचलने का आरोप लगाया है। परिजनों ने मामले में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। वहीं, गाड़ी को बरामद कर मालिक को हिरासत में ले लिया है जबकि चालक और उसके साथी की तलाश में पुलिस जुटी है।
चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बेलवा बाबू गांव के शिवचरण चौधरी की बेटी रिंकी (20) अपनी चचेरी बहन संजना(21) पुत्री हरिचरण के साथ जगदीशपुर स्थित नाथ चंद्रावत महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रही थी। रविवार को सुबह 10.30 बजे भटगांवा गांव के चौराहे पर पहुंची थी। चौराहे पर खड़ी मैजिक को पार कर जैसे ही वे आगे बढ़ीं मैजिक चल पड़ी और दोनों छात्राओं को कुचल दिया। रिंकी (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि संजना गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने गाड़ी का पीछा किया। तेज रफ्तार में कुछ दूर भागने के बाद के बाद चालक और उसका साथी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल, जिस तरह से यह घटना सामने आई, उसे देखकर परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस फिलहाल इसे हादसा ही मान रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ अनुराग सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी डीवीआर को जांच के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
पंचायत भवन के कैमरे में पूरी घटना कैद
भटगांवा पंचायत भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में सामने आया है कि पंचायत भवन के किनारे खड़ी मैजिक मे बैठे दो लोग आपस में ड्राइवर की सीट अदला बदली कर रहे हैं। जैसे ही दोनों छात्राएं आगे बढ़ीं, मैजिक चालक ने रफ्तार से गाड़ी आगे बढ़ा दी और छात्राओं कुचलते हुए फरार हो गए। मैजिक गाड़ी पास के ही कैंथवालिया निवासी अब्दुलही की बताई जा रही है। पुलिस ने मैजिक को अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं वाहन मालिक को भी हिरासत में लिया गया है।
महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रहीं थीं चचेरी बहनें
चचेरी बहनें रिंकी व संजना बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थीं। दोनों के पिता शिवचरण व हरिचरन सगे भाई हैं। रिंकी अपनी चार बहनों में सबसे छोटी थी। उसके दो भाई हैं, दोनों पढ़ाई करते हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है। रविवार को महाविद्यालय में परीक्षा थी। दोनों पैदल ही जा रही थी।
गाड़ी मालिक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पीटा
छात्राओं को कुचलने की जानकारी के बाद पिपराइच थानाक्षेत्र के कैथवलिया निवासी गाड़ी मालिक छात्राओं के बेलवा स्थित घर सहानुभूति जताने पहुंचे तो गाड़ी मालिक को देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने उनको दौड़ा लिया। अपने चारपहिया वाहन से वाहन स्वामी सोनबरसा स्थित सरदारनगर मार्ग पर पहुंचे, वहां आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी पर पथराव कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और उनके साथ हाथापाई भी की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सोनबरसा चौकी पुलिस ने वाहन स्वामी को वहां से निकाला। बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
अभी तक की जांच में यह घटना हादसा लग रही है। वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार जो भी तहरीर देगा उस हिसाब से केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।