सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान एम्स में मौत, केस
Gorakhpur News - कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद।संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के नेतवर महावनखोर मार्ग पर बाइक की ठोकर से घायल भरवलिया निवासी संदीप सहानी की इलाज के दौरान एम्
कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के नेतवर महावनखोर मार्ग पर बाइक की ठोकर से घायल भरवलिया निवासी संदीप सहानी की इलाज के दौरान एम्स में मौत हो गई। मृतक के पिता रमायन सहानी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया। कैंपियरगंज क्षेत्र के भरवलिया निवासी संदीप सहानी अपने चचेरे भाई आलोक कुमार के साथ बाइक पर पीछे बैठकर पीपीगंज जा रहा था। नेतवर महावनखोर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से ठोकर मार दिया था, जिससे पीछे बैठा संदीप सहानी गंभीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों के सहयोग से एम्बुलेंस से सीएचसी कैंपियरगंज लगाया गया था। जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। मेडिकल कालेज में डाक्टरों ने गोरखपुर एम्स रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।