मकान पर बरगद का पेड़ गिरा, दबने से एक की मौत
Gorakhpur News - बेलघाट के रापतपुर गांव में एक बरगद का पेड़ गिरने से 40 वर्षीय खोदन की मृत्यु हो गई। इस घटना में उनकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। घर के सामने पेड़ गिरने से मकान ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों ने सभी को...
बेलघाट ( गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद बेलघाट थाना क्षेत्र के रापतपुर गांव में खोदन पुत्र शिरपत धरिकार के मकान पर बरगद का पेड़ गिरने से 40 वर्षीय खोदन की दबकर मृत्यु हो गई, पत्नी और दो बच्चे भी घायल हो गए तथा दो बकरियां भी मर गई। शनिवार की रात खोदन परिवार सहित अपने मकान में सो रहे थे घर के सामने पुराना बरगद का पेड़ बरसात और हवा की वजह से उनके मकान पर गिर गया इसे पूरा मकान ध्वस्त हो गया और उसमें सभी दब गए, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर सभी को बाहर निकाल कर घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलघाट ले आए जहां डॉक्टर ने खोदन को मृत्यु घोषित कर दिया। वह ड्राइवरी कर परिवार का भारण पोषण करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।