गोरखपुर में तीन बाइक टकराईं, पिता और दो पुत्री समेत पांच की मौत
Gorakhpur News - गोरखपुर में मोहद्दीपुर के नहर रोड पर शुक्रवार रात तीन बाइकों की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पिता और उसकी दो बेटियां शामिल हैं। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज बीआरडी...
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता शहर के मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास शुक्रवार की देर रात तीन बाइक की टक्कर में पिता और दो बेटियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पत्नी और एक बेटा सहित तीन लोग घायल हैं। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मरने वालों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रांत (34), उनकी दो साल की बेटी लाडो और एक साल की बेटी परी, रुस्तमपुर के मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सूरज (28) के रूप में हुई है। हादसे में विक्रांत की पत्नी निकिता (30) और पांच साल का बेटा अंगद घायल है। एक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक रात करीब 12 बजे सूरज और मोनू एक ही बाइक से किसी मुंडन कार्यक्रम से घर लौट रहे थे,जबकि विक्रांत अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से किसी कार्यक्रम से अपने घर मोहद्दीपुर बिजली कालोनी की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास विक्रांत अपनी बाइक मोड़कर नहर रोड की तरफ जा रहा था तभी कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार युवक भी इनसे टकराया और फिर बाइक समेत ट्रक से भिड़ गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिवारीजनों में कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।