कार की टक्कर ने मासूम बच्ची की मौत के मामले में केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा में रविवार को तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने वैगनआर में टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 वर्षीय परी की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पिता रवि कुमार सरोज ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज...
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी खुर्द के पास रविवार की देर शाम 7:30 बजे तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर सामने से दूसरे लेन में आ रही वैगनआर में टक्कर मार दी थी। हादसे में पांच वर्षीय परी नामक बच्ची की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे। मंगलवार को परी के पिता रवि कुमार सरोज की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। रविवार को अर्टिगा कार चौरीचौरा की तरफ से बहुत तेज रफ्तार में गोरखपुर की तरफ जा रही थी। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि अर्टिगा की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर से टकराने के बाद ऊपर उछलकर दूसरे लेन में चली गई। दूसरे लेन में गोरखपुर की तरफ से चौरीचौरा की तरफ आ रही एक वैगनआर कार में टक्कर मार दी। जिससे वैगनआर में सवार बघाड़ निवासिनी परी (4) पुत्री रवि कुमार सरोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार रवि कुमार सरोज (24) पुत्र मुनीब व हरिओम पुत्र रामदरश निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद अर्टिगा चालक अपनी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। रवि कुमार सरोज अपनी बहन के यहां सहजनवा में खिचड़ी देकर अपने घर चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बघाड़ गांव लौट रहे थे। उसी दौरान घटना हो गई। मासूम बच्ची की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।