Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Accident Claims Life of Technical Assistant in Jaitpur

दुर्घटना में पिपरौली ब्लॉक के तकनीकी सहायक की मौत

Gorakhpur News - जैतपुर के बरहुआं गांव में मंगलवार शाम को एक तकनीकी सहायक संतोष कुमार भट्ट की वाहन की ठोकर से मौत हो गई। वह बाइक खड़ी कर यूरिनल करने गए थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस अब अज्ञात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 6 Nov 2024 10:32 AM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में पिपरौली ब्लॉक के तकनीकी सहायक की मौत

जैतपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना के बरहुआं गांव के यादव टोला के सामने मंगलवार देर शाम को वाहन की ठोकर से पिपरौली ब्लॉक के तकनीकी सहायक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। जानकारी के अनुसार, मूल रूप से पाली ब्लॉक के पुंडा निवासी पिपरौली ब्लॉक में तैनात तकनीकी सहायक (टीए) संतोष कुमार भट्ट (45) शाहपुर स्थित एल्युमीनियम फैक्टरी के पास मकान बनवाकर रहते थे। शाम को वह ब्लॉक से घर जा रहे थे। हाईवे पर यादव टोला के पास बाइक खड़ी करके वह यूरिनल करने चले गए। वहां से लौटकर जैसे ही अपनी बाइक पर बैठे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी एक 11 साल की बेटी और आठ वर्ष का बेटा है। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें