होली पर बदला रहा गोरखपुर का ट्रैफिक रूट, देखें चार्ट

रंगभरी होली पर गुरुवार को जुलूस और नरसिंह भगवान की शोभायात्रा को देखते हुए रूट डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन सुबह 6 बजे से ही प्रभावी रहेगा। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि यह डायवर्जन...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरThu, 21 March 2019 12:53 PM
share Share

रंगभरी होली पर गुरुवार को जुलूस और नरसिंह भगवान की शोभायात्रा को देखते हुए रूट डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन सुबह 6 बजे से ही प्रभावी रहेगा। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि यह डायवर्जन जुलूस/शोभायात्रा के समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।

इन मार्गों पर वर्जित है वाहनों का प्रवेश

- घोष कंपनी से नखास तक तथा घोष कंपनी से रेती चौक तक सभी वाहन, रिक्शा, साइकिल का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर तक सभी वाहन, रिक्शा साइकिल का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- नार्मल टैक्सी स्टैंड से पांडेयहाता, घंटाघर तक सभी वाहन, रिक्शा, साइकिल का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- नार्मल से बर्फखाना, हांसूपुर तक सभी वाहन, रिक्शा, साइकिल का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- हुमायूंपुर रेलवे क्रॉसिंग से गंगेज चैराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर की तरफ सभी वाहन, साइकिल का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर तक सभी वाहन, साइकिल का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- विजय चौक से अलीनगर, चरनलाल चौक तक सभी वाहन, साइकिल का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- बक्शीपुर से खूनीपुर, साहबगंज तक सभी वाहन, साइकिल का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- घासीकटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी तक सभी वाहन, रिक्शा, साइकिल का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चैक तक सभी वाहन, रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- दुर्गाबाड़ी से गंगेज होटल चौराहा तक सभी वाहन, साइकिल का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ दो पहिया, साइकिल, रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- धर्मशाला बाजार, जटाशंकर, अलीनगर, बक्शीपुर, दुर्गाबाड़ी, विजय चौक से अलीनगर, बक्शीपुर, नखास, रेती चौक, घंटाघर, बंधू सिंह पार्क, हांसूपुर, बसंतपुर, बर्फखाना तिराहा आदि मार्गो पर कोई भी ट्रैक्टर.ट्राली प्रवेश नही करेगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें