रोडवेज बस स्टेशन के सामने बनेगा डिवाइडर, परिसर में खड़ी होंगी बसें
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए
गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यातायात पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त अभियान चलाया। टीपी नगर से लेकर रुस्तमपुर तक जांच करके पुलिस टीम ने सिक्सलेन ओवरब्रिज के निर्माणाधीन पीलर के नीचे खड़े वाहनों का चालान काटा। इसके अलावा शहर में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने की कार्रवाई की। कुल 26 चालक बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े गए। उधर रेलवे बस स्टेशन के सामने सड़क पर रोडवेज की बसों के खड़ा करने के संबंध में कार्रवाई हुई। बसें अपने परिसर में यात्री बिठाएं। इसके लिए डिवाइडर बनाने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान एसपी ट्रैफिक संजय कुमार,आरटीओ (प्रवर्तन) संजय कुमार झा, टीआई मनोज कुमार राय, अजीत कुमार पांडेय, परिवहन विभाग के पीटोओ बीके आनन्द, बलवन्त सिंह और एनएच के इंजीनियर मौजूद रहे।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि बिना लाइसेंस और नाबालिक ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ यातायात तिराहा और शहर क्षेत्र में चार टीम बनाकर संयुक्त अभियान चलाया गया। इसके तहत 245 ई-रिक्शा वाहन चालकों को चेक किया गया, जिसमें 28 ई रिक्शा को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पाया गया। उनके ई रिक्शा को सीज किया गया, जबकि अन्य का चालान किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से रुस्तमपुर चौराहे तक सड़क पर खड़े भारी वाहनों और अन्य वाहनों को हटवाया गया। पुलिस ने कुल 41 वाहनों का नो पार्किंग में चालान काटा। दिनभर चली कार्रवाई में कुल 803 वाहनों का चालान काटकर पुलिस ने 44500 रुपये का जुर्माना भी जमा कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।