Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTraffic Jam in Padrauna Vehicle Parking Issues at Jataha Turn and Ambe Chowk

जटहां रोड पर खटारा बसों और वाहनों से जाम, राहगीर परेशान

Gorakhpur News - कुशीनगर के पडरौना शहर में जटहां मोड़ से अम्बे चौक तक वाहनों की पार्किंग की समस्या के कारण दिनभर जाम लगता है। वाहन चालक स्टैंड पर नहीं, बल्कि सड़क पर खड़े होकर यात्रियों को सवार करते हैं, जिससे अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 14 Feb 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
जटहां रोड पर खटारा बसों और वाहनों से जाम, राहगीर परेशान

कुशीनगर। पडरौना शहर के जटहां मोड़ से लेकर अम्बे चौक तक पूरा दिन जाम से लोग परेशान रहते हैं। वजह ये है कि यहां वाहन चालक स्टैंड पर अपने वाहनों को खड़ा नहीं करते बल्कि रोड पर ही खड़ा कर देते हैं। इससे अन्य वाहनों को निकलने की जगह नहीं बचती। जाम की समस्या पूरे दिन बनी रहती है। बिहार प्रांत व जटहा बाजार सहित सौकड़ों गांव के लोगों को पडरौना शहर में आने के लिये ये मुख्य मार्ग है। जैसे ही शहर के अम्बे चौक से आगे बढ़ते हैं लोग जाम में फंस जाते हैं। इससे उनको अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है। जटहां रोड पर ही वाहन चालक अपने वाहनों को खड़ा कर सवारियां भरने लगते हैं।

इस रोड पर चलने वाले बस व अन्य वाहन खटारा होने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे हैं। इनके फिटनेस की जांच भी नहीं होती, जिससे इसमें सफर करने वाले यात्रियों के जानमाल पर बनी रहती है। यहां वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क पर आड़े तिरछे खड़े रहने से जाम लगता है। इन वाहनों के लिये अम्बे चौक के आगे सड़क पर ही स्टैंड बनाया गया है लेकिन वहां एक भी वाहन खड़े नहीं होते और शहर के अंदर जटहां मोड़ पर चालक अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं।

राजेश जायसवाल, दिनेश कुमार, संजय चौरसिया, प्रमोद मोदनवाल, विजय वर्मा, राजन सोनी आदि का कहना है कि शहर में पार्किंग नहीं होने और जटहां मोड़ के पास सड़क पर ही वाहनों को खड़ा करने से आये दिन जाम लगता है। रोड से भारी वाहनों के आने पर ये स्थिति और भी बदतर हो जाती है। वाहनों को यहां से हटाकर अम्बे चौक के आगे सवारी भरना चाहिये, जिससे बाजार में जाम कम हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें