17 और 18 को नौतनवा नहीं जाएगी छपरा एक्सप्रेस
Gorakhpur News - गोरखपुर में नकहा जंगल और मानीराम स्टेशनों के बीच यातायात ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट किया गया है। 17 एवं 18 जनवरी को कई ट्रेनों की यात्रा गोरखपुर कैंट और आनन्दनगर...
गोरखपुर। नकहा जंगल-मानीराम स्टेशनों के बीच यातायात ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट तो कुछ को शार्ट ओरिजिनेट किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
17 एवं 18 जनवरी को 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन पर 09.43 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।
17 एवं 18 जनवरी को 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन से शाम 5.35 बजे चलाई जाएगी।
17 एवं 18 जनवरी को 55070 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल गोरखपुर के स्थान पर आनन्द नगर स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी।
17 एवं 18 जनवरी को 55075 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित स्पेशल गोरखपुर के स्थान पर आनन्दनगर स्टेशन से चलाई जाएगी।
17 एवं 18 जनवरी को 75108 गोंडा-नकहा जंगल अनारक्षित स्पेशल नकहा जंगल के स्थान पर पीपीगंज स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
17 एवं 18 जनवरी को 75115 नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित स्पेशल नकहा जंगल के स्थान पर पीपीगंज स्टेशन से चलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।