Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरToll Plaza Employee Assaulted by History Sheeter Over Fast Tag Payment Dispute

टोल काटने पर नाराज हिस्ट्रीशीटर ने टोल कर्मी को पीटा केस दर्ज

बिना टोल के ही गाड़ी लेकर निकला चाहता था हिस्ट्रीशीटरबिना टोल के ही गाड़ी लेकर निकला चाहता था हिस्ट्रीशीटर पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज थाना क्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 20 Nov 2024 01:45 AM
share Share

पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज थाना क्षेत्र के नयनसर में स्थित टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी सौरभ यादव को एक हिस्ट्रीशीटर ने पीट दिया। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर जिस गाड़ी से जा रहा था, उसमें लगे फास्ट टैग से पैसा कट गया। इस पर उसने न सिर्फ टोलकर्मी को पीटा बल्कि उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। टोल प्लाजा प्रबंधक ने एसएसपी से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीपीगंज थाना क्षेत्र के नयनसर गांव का रहने वाला मार्कंडेय तिवारी पीपीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सोमवार की देर शाम पीपीगंज के तरफ से गोरखपुर स्कार्पियो से जा रहा था। टोल प्लाजा पर उसने टोलकर्मी से कहा कि बिना टोल दिए ही आता-जाता हूं और बैरिकेडिंग उठाने का इशारा किया। टोलकर्मी ने बैरिकेडिंग नही उठाया और गाड़ी में लगे फास्ट टैग से टोल कट गया। इस बात से नाराज हिस्ट्रीशीटर ने कर्मचारी सौरभ यादव से पैसा वापस करने के लिए कहा। पैसा न लौटाने पर कर्मचारी को मार-पीटकर फरार हो गया। प्रबंधक ने पहले स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र भेजा। आरोप है कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पीपीगंज पुलिस ने आरोपी मार्कंडेय तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें