कर्ज से तंग आकर फर्नीचर मिस्त्री ने कर ली खुदकुशी
गोरखपुर जिले के कैंट थानाक्षेत्र के भैरोपुर डिभिया के धोबी टोला निवासी 45 वर्षीय हजारीलाल पासवान उर्फ पप्पू ने गुरुवार की सुबह आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार वह कर्ज से...
गोरखपुर जिले के कैंट थानाक्षेत्र के भैरोपुर डिभिया के धोबी टोला निवासी 45 वर्षीय हजारीलाल पासवान उर्फ पप्पू ने गुरुवार की सुबह आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार वह कर्ज से परेशान था। वह फर्नीचर मिस्त्री था और इन दिनों काम न मिलने से आर्थिक तंगी में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कैंट इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी क्षेत्र के भैरोपुर डिभिया धोबी टोला निवासी हजारीलाल दिहाड़ी पर फर्नीचर का काम करता था। उसके पिता रामशंकर चकबंदी ऑफिस में पेशकार थे और सेवानिवृत्ति के बाद चार साल पहले उनकी मौत हो चुकी है। हजारीलाल, मां मालती देवी, भाई रामदत्त, एक बहन, पत्नी सविता व बेटी मुस्कान (14) तथा बेटा रितिक (11) के साथ पुस्तैनी मकान में रहता था। बुधवार की रात परिवार के साथ उसने भोजन किया और सभी सोने चले गए। गुरुवार की सुबह हजारीलाल का शव घर के बाहर स्थित आम के पेड़ की डाल से बिजली के तार के सहारे लटका मिला। वहीं ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोगों ने उसे भोर में चार बजे टहलते देखा था। छोटे भाई रामदत्त ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में हजारीलाल ने खुदकुशी कर ली। चौकी इंचार्ज महेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मां की पेंशन के सहारे परिवार
हजारीलाल की मां को पेंशन मिलती है। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले उन्होंने हजारी की शादी देवरिया के बैतालपुर निवासी सविता से की थी। हजारी शराब पीने का आदि हो गया था। अक्सर शराब के नशे में घर आने के बाद पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों से झगड़ा करता था। काम पर भी नही जाता था। परिवार का खर्च मां की पेंशन के सहारे ही चलता था। यही वजह थी कि हजारी में था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।