Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरTired of debt the furniture mechanic committed suicide

कर्ज से तंग आकर फर्नीचर मिस्त्री ने कर ली खुदकुशी

गोरखपुर जिले के कैंट थानाक्षेत्र के भैरोपुर डिभिया के धोबी टोला निवासी 45 वर्षीय हजारीलाल पासवान उर्फ पप्पू ने गुरुवार की सुबह आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार वह कर्ज से...

Ajay Singh खोराबार हिन्दुस्तान संवाद, गोरखपुरThu, 31 Dec 2020 09:38 PM
share Share

गोरखपुर जिले के कैंट थानाक्षेत्र के भैरोपुर डिभिया के धोबी टोला निवासी 45 वर्षीय हजारीलाल पासवान उर्फ पप्पू ने गुरुवार की सुबह आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार वह कर्ज से परेशान था। वह फर्नीचर मिस्त्री था और इन दिनों काम न मिलने से आर्थिक तंगी में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कैंट इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी क्षेत्र के भैरोपुर डिभिया धोबी टोला निवासी हजारीलाल दिहाड़ी पर फर्नीचर का काम करता था। उसके पिता रामशंकर चकबंदी ऑफिस में पेशकार थे और सेवानिवृत्ति के बाद चार साल पहले उनकी मौत हो चुकी है। हजारीलाल, मां मालती देवी, भाई रामदत्त, एक बहन, पत्नी सविता व बेटी मुस्कान (14) तथा बेटा रितिक (11) के साथ पुस्तैनी मकान में रहता था। बुधवार की रात परिवार के साथ उसने भोजन किया और सभी सोने चले गए। गुरुवार की सुबह हजारीलाल का शव घर के बाहर स्थित आम के पेड़ की डाल से बिजली के तार के सहारे लटका मिला। वहीं ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोगों ने उसे भोर में चार बजे टहलते देखा था। छोटे भाई रामदत्त ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में हजारीलाल ने खुदकुशी कर ली। चौकी इंचार्ज महेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मां की पेंशन के सहारे परिवार
हजारीलाल की मां को पेंशन मिलती है। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले उन्होंने हजारी की शादी देवरिया के बैतालपुर निवासी सविता से की थी। हजारी शराब पीने का आदि हो गया था। अक्सर शराब के नशे में घर आने के बाद प‌त्नी व परिवार के अन्य सदस्यों से झगड़ा करता था। काम पर भी नही जाता था। परिवार का खर्च मां की पेंशन के सहारे ही चलता था। यही वजह थी कि हजारी में था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें