डांटने पर तीन सहेलियों ने घर छोड़ा, पैसा खत्म होने पर किया फोन
Gorakhpur News - गोरखपुर में तीन सहेलियां डांट मिलने पर घर छोड़कर दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गईं। पैसे खत्म होने पर मुरादाबाद स्टेशन पर उतरकर वेंडर की मदद से घरवालों से संपर्क किया। पुलिस ने उन्हें तलाश कर...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंपियरगंज इलाके की तीन सहेलियां डांट पड़ने पर नाराज होकर घर छोड़कर निकली और दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गईं। ट्रेन में ही खाने-पीने में पैसा खत्म होने पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर गईं और वेंडर की मदद से घरवालों से संपर्क कर पैसा भेजने के लिए कहा। उधर, परेशान घरवालों ने पुलिस से सम्पर्क किया। वेंडर को ट्रेस कर जीआरपी की मदद से कैंपियरगंज पुलिस वापस लेकर आई। कैंपियरगंज इलाके के एक गांव की 19 वर्ष और 17-17 वर्ष की तीन सहेलियां 23 अप्रैल की शाम छह बजे घरवालों को बिना बताए निकल गईं। काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, कहीं पता नहीं चलने पर रात को कैंपियरगंज थाने में तीनों सहेलियों के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने जिले के सभी थानों पर फोटो भेजकर तलाश शुरू की।
पुलिस के मुताबिक, 24 अप्रैल को तीनों सहेलियों में से एक ने मुरादाबाद के एक वेंडर के मोबाइल से अपने बड़े भाई के पास कॉल किया। उसने बताया कि मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर हूं, पैसे खत्म हो गए, इस नंबर पर भेजवा दो फिर घर आकर सारी बात बताउंगी। उसके भाई ने पैसे भेजने के लिए फिर कॉल की तो वेंडर का मोबाइल बंद बताने लगा। वह परेशान होकर कैंपियरगंज थाने गया। जहां पुलिस ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर संपर्क साधना शुरू किया। तीनों लड़कियों के परिजन गुरुवार दोपहर में पुलिस के साथ मुरादाबाद जाने के लिए ट्रेन से रवाना हुए।
तभी रास्ते में फिर कॉल आई, लड़कियों ने बताया कि हमलोग वापस आ रहे हैं। परिजनों से बातचीत होने के बाद देर रात बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर लड़कियां उतरी। वहां पहले से कैंपियरगंज पुलिस के साथ मौजूद परिजन तीनों लड़कियों लेकर शुक्रवार को थाने पर पहुंचे। थाने पर एक बालिग लड़की को पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं दो किशोरियों को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत करने के बाद परिजनों को सौंपा।
थाने पहुंचते ही मिली पास होने की सूचना
तीनों सहेलियों में से एक किशोरी हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। दोपहर में कैंपियरगंज थाने पर पहुंची। वहां पता चला कि उसका रिजल्ट आ गया है, वह पास हो गई है। यह सुनकर वह अपने पिता के गले लगकर रोने लगी।
कोट-
परिवारीजनों की डांट पर तीन लड़कियां घर से निकली थीं। कैंपियरगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी। तीनों को सकुशल तलाश कर उनके घरवालों को सौंप दिया गया है।
जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी उत्तरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।