Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsThreat to Village Leader Firearm Assault Threat in Khorabar

प्रधान प्रतिनिधि को गोली मारने की दी धमकी, केस दर्ज

Gorakhpur News - खोराबार इलाके के एक गांव के प्रधान प्रतिनिधि को एक व्यक्ति के रिश्तेदार ने फोन कर गाली दी और पिस्टल से गोली मारने की धमकी दी। प्रधान प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 5 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
प्रधान प्रतिनिधि को गोली मारने की दी धमकी, केस दर्ज

खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार इलाके के एक गांव के प्रधान प्रतिनिधि को गांव के एक व्यक्ति के रिश्तेदार ने फोन कर गाली देने के साथ ही पिस्टल से छह गोली मारने की धमकी दी है। खोराबार पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर शुक्रवार की देर रात गांव के दीनानाथ के रिश्तेदार (आरोपी) के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौरी मंगलपुर निवासी प्रधान प्रतिनिधि प्रसिद्ध यादव इसी क्षेत्र के रामपुर डाढ़ी स्थित दुकान से 26 मार्च को घर जा रहे थे। रास्ते में गांव के दीनानाथ के रिश्तेदार अपने मोबाइल फोन से प्रधान प्रतिनिधि को फोन करके नाम पूछते हुए गाली देने लगा। उसके बाद पिस्टल से छह गोली मारने की धमकी दी। प्रधान प्रतिनिधि प्रसिद्ध यादव दोबारा उसके पास फोन किए तो वह पुनः गाली गलौज देते हुए धमकी देने लगा।

मामले में पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि प्रसिद्ध यादव की तहरीर पर शुक्रवार की देर रात गांव के दीनानाथ के रिश्तेदार नाम पता अज्ञात के मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज कर विवेचना कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें