Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरthreat to demolish gorakhpur railway station by five bombs

गोरखपुर रेलवे स्टेशन को पांच बमों से उड़ाने की धमकी, ये कोड भी बताए

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता  सरदारनगर ब्लाक में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी के नाम से गोरखपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आईजीआरएस के जरिए मिली धमकी में पाकिस्तान के जयकारे के...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता , गोरखपुर Tue, 22 Oct 2019 10:26 PM
share Share


गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता 
सरदारनगर ब्लाक में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी के नाम से गोरखपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आईजीआरएस के जरिए मिली धमकी में पाकिस्तान के जयकारे के साथ ही स्टेशन उड़ाने की तारीख भी मुकर्रर की गई है। धमकी देने वाले ने बमों की सख्या और उसका कोड भी लिखा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए।बेसिक शिक्षा विभाग भी हरकत आई तो पता चला कि यह शिकायत फर्जी है। 

सरदारनगर ब्लाक में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल के नाम से जनसुनवाई पोर्टल पर धमकी भरा पत्र भेजा गया है। जिसमे 26 अक्टूबर को गोरखपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में चुनौती देते हुए लिखा गया है कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को कोई भी बचा नहीं पाएगा। धमकी देने वाले ने कुल पांच बमों के इस्तेमाल का जिक्र करते हुए उसके कोड का भी खुलासा किया है। धमकी देने वाले ने तीन बार पाकिस्तान के जयकारे लगाते हुए अपनी बात समाप्त की है। 

मेरा इस मामले से कोई लेना देना नही है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे प्रताड़ि़त करने के लिए पिछले 6 महीने से विभिन्न फर्जी नाम पता से शिकायतें की जा रही हैं। इसकी सूचना मैने आईजीआरएस प्रकोष्ठ के अलावा सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को भी दी है। पूरे प्रकरण की जांच कराकर संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। 
मुसाफिर सिंह पटेल, बीईओ, सरदारनगर

धमकी का यह है मजमून
गोरखपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने के सम्बन्ध में- दिनांक 26.10.2019 को कोई नही बचा पाएगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन का। बम से उड़ा दिया जाएगा। तुम सब कुछ नही कर पाओगे। पांच बम है टोटल। कोड 41, 28, 008, 54, 65। बचा लो गोरखपुर को। जय पाकिस्तान, जय पाकिस्तान जय पाकिस्तान।

मुख्यमंत्री के खिलाफ भी की है अश्लील टिप्पणी
सरदारनगर के बीईओ मुसाफिर सिंह पटेल के नाम से पिछले 6 महीने मे करीब 80 से ज्यादा फर्जी शिकायतें पड़ चुकी है। सभी शिकायतें मुसाफिर सिंह पटेल को केन्द्र में रखकर की गई है। कुछ शिकायतें बीएसए और बीईओ के खिलाफ भी हुई है। शिकायतकर्ता ने सितम्बर महीने में मुख्यमंत्री के खिलाफ अश्लील भाषा में अभद्र टिप्पणी करते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत अपलोड की थी। बावजूद उसके अभी तक असली आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें