चोरों ने घर मे घुसकर 7 लाख के गहने चुराए, केस दर्ज
Gorakhpur News - बांसगांव थाना क्षेत्र के कनईल में चोरों ने एक घर में घुसकर लगभग सात लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार के...

बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र के कनईल में चोरों ने घर में घुसकर करीब सात लाख रुपये के गहने चुरा लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बांसगांव क्षेत्र के ग्राम कनईल निवासी शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र सिद्धेश्वरी सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि घर पर मेरी पत्नी एवं डेढ़ साल का पुत्र था जो खाना खाकर गेट एवं दरवाजा बंद कर सोने चले गए। इसी बीच रात को अज्ञात चोरों ने सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर कमरे में रखा अलमारी एवं बक्से को तोड़कर सोने चांदी का लगभग 7 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब मेरी पत्नी उठी तो दरवाजे खुला देख दंग रह गई। कमरों में जाकर देखा तो सारे सामान बिखरे पड़े हैं तथा सोने चांदी के जेवरात चोर उठा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले के जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।