Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsThieves Break into Mobile Store in Jaitpur Steal Cash and Smartphones

दुकान का ताला तोड़कर नकदी व मोबाइल फोन चोरी

Gorakhpur News - जैतपुर में नौसढ़ पुलिस चौकी के पास एक मोबाइल की दुकान में चोरी हुई। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के महंगे स्मार्टफोन और 25 हजार रुपये नकद चुरा लिए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 10 Jan 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
दुकान का ताला तोड़कर नकदी व मोबाइल फोन चोरी

जैतपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौसढ़ पुलिस चौकी के बगल में बंधे पर स्थित एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और मोबाइल फोन चुरा लिए। बुधवार सुबह घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चौकी के पास ही चोरी होने से स्थानीय व्यापारी डरे हैं और उन्होंने जल्द खुलासे की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, गीडा क्षेत्र के भिलौरा निवासी संजीव कुमार पांडेय की नौसढ़ चौकी से सटे बांध पर मोबाइल की दुकान है। बुधवार की रात साढ़े आठ बजे आसपास दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार को सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। मौके पर जाकर देखे तो चोरों ने करीब बीस नए महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन जिसकी कीमत करीब तीन लाख के और काउंटर में रखा 25 हजार रुपये नकदी चुरा ले गए थे। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। चौकी इंचार्ज शुभम कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें