डिकी में रखा 71हजार रूपये समेत बाइक चोरी
Gorakhpur News - घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद।सहजनवा कस्बा स्थित यूनियन बैंक परिसर से शनिवार को चोर डिकी में रखा 71 हजार समेत बाइक चुरा ले गया।घटना सीसीटीवी में कैद हो गई ह
घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा कस्बा स्थित यूनियन बैंक परिसर से शनिवार को चोर डिकी में रखा 71 हजार समेत बाइक चुरा ले गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस कैमरे की मदद से छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रावतपार निवासी रमेश यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि गाय-भैंस खरीदने बेचने का काम करते हैं। खरीदने के लिए सहजनवा कस्बा स्थित एसबीआई शाखा से 71 हजार रुपये निकालकर बाइक की डिकी में रख दिए। फिर कस्बा स्थित यूनियन बैंक शाखा परिसर में बाइक खड़ी कर बैंक के अन्दर पैसा निकालने गए। पैसा निकालकर जब निकले तो देखा परिसर से बाइक गायब थी।
सीसीटीवी चेक कराया तो पता चला बाइक चोर चुरा ले गया। साथ ही डिकी में रखा 71 हजार रुपये भी चला गया। एसओ विशाल उपाध्याय ने बताया तहरीर मिली है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज जांच किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।