Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsThe truck crushed the brother and sister going to the coaching the brother died

कोचिंग जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने रौंदा, भाई की मौत

Gorakhpur News - चिलुआताल (गोरखपुर)। हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल क्षेत्र के बरगदवा चौराहे पर साइकिल से कोचिंग जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 11 March 2021 04:02 AM
share Share
Follow Us on

चिलुआताल (गोरखपुर)। हिन्दुस्तान संवाद

चिलुआताल क्षेत्र के बरगदवा चौराहे पर साइकिल से कोचिंग जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बहन को गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के चौक निवासी उमेश राव बरगदवा में किराये पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहते हैं। वह गोरखनाथ चिकित्सालय में नौकरी करते हैं। बुधवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे उनका 12 वर्षीय बेटा आयुष अपनी छोटी बहन 10 वर्षीय काबेरी को साइकिल से लेकर कोचिंग जा रहा था। वह अभी हनुमान मंदिर के पास पहुंचे थे कि बरगदवा चौराहे की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से आयुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल काबेरी को उपचार के लिए गोरखनाथ अस्पताल पहुंचवाई। उधर, ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का शिकार हुआ आयुष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह बरगदवा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा छठवीं का छात्र था। बेटे की मौत की सूचना पर माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें